धड़ल्ले से बन रहे थे फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दुकानों को किया सील

शहर में आधार बनाने के लिए 600/- रुपये और जन्म प्रमाण पत्र के लिए 500/- रुपये की डिमांड होती थी। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने वरीय प्रशासनिक अधिकारी से भी की थी।

धड़ल्ले से बन रहे थे फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दुकानों को किया सील

सीतामढ़ी:

ज़िला प्रशासन ने फ़र्ज़ी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व सरकारी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है । दुकान के संचालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी की शहर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड धड़ल्ले से बन रही है। सूचना मिलने पर SP हर किशोर राय ने प्रशिक्षु DSP सोनल कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया । नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के साथ DSP सोनल कुमारी ने बुधवार की दोपहर को रिंग बांध के आसपास एक दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की।

छापेमारी में कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई

भारी मात्रा में पुलिस बल देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकान में छापेमारी होता देख अन्य दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार होने लगे। पुलिस ने करीब 10 दुकानों में जांच की । नौ में कई आपत्तिजनक कागजात, मशीन, मोहर आदि बरामद की गई है। पुलिस ने नौ दुकानदारों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में आधार बनाने के लिए 600/- रुपये और जन्म प्रमाण पत्र के लिए 500/- रुपये की डिमांड होती थी। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने वरीय प्रशासनिक अधिकारी से भी की थी। पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो नकली प्रमाण पत्र को असली रूप देने वाली मशीनें मिली । दुकान से कई सरकारी मुहर भी बरामद की गयी। पुलिस ने जांच के बाद नौ दुकानदारों को हिरासत में ले लिया और दुकानों को सील कर दिया है । पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाली मशीन भी जब्त कर ली है।

पुलिस को छानबीन में कई नेपाली लोगों के भी कागजात दुकान में मिले हैं । इस मामले में दुकानदारों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए ये कागजात रखे हुए हैं । हालांकि नियम के मुताबिक़, दूसरे देश के लोगों का आधार कार्ड नहीं बनाना है । पुलिस ने संगम कंप्यूटर, आयुष साइबर जोन, राकेश कंप्यूटर, राहुल कंप्यूटर, रामा कंप्यूटर, ऑनलाइन पॉइंट, कुमार विवेक ज्योति कम्युनिकेशन आदि दुकानों को सील कर दिया है।