स्थानीय बिधायक ने मानपुर पटवाटोली में नवनिर्मित सड़कों का एवं नालियों का किया निरीक्षण

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने मानपुर पटवाटोली में नवनिर्मित सड़कों का एवं नालियों का निरीक्षण किए। लगभग 55 लाख के लागत से सड़क पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुकी है। मानपुर पटवाटोली एक घनी आबादी वाला नगर है और इसे पूरे भारत में वस्त्र उद्योग के नाम से जाना जाता है। यहां पर सड़क निर्माण नहीं रहने कारण बुनकरों को अपना व्यवसाय करने में काफी परेशानी हो रही थी। इस बुनकर नगरी के लोगों ने स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह को सड़क की मांग को लेकर अवगत कराया। विधायक वीरेंद्र सिंह ने त्वरित समाधान कर आज से दो महीने पूर्व उन्होंने शिलान्यास किया था, जो अब लगभग सड़क का पूरा निर्माण हो चुका है। क्षेत्र की जनता सड़क निर्माण से सहूलियत महसूस कर रहे हैं। माननीय विधायक ने कई और समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता व गया नगर निगम मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी, गोपाल पटवा, बुनकर नेता दुखन पटवा, जितेंद्र पटवा, युवराज पटवा, मुन्ना पटवा, हुलास बाबू, शिवचरण प्रसाद, कौशल गुप्ता,दिलीप तांती, विजय जूस, प्रेम नारायण महाजन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।