तेजस्वी के चहेते बच्चा पांडेय और पूर्व MLC टुन्ना पांडेय पर FIR दर्ज

राजद विधायक बच्चा पांडे और पूर्व विधान पार्षद टुन्ना पांडये पर जान से मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

तेजस्वी के चहेते बच्चा पांडेय और पूर्व MLC टुन्ना पांडेय पर FIR दर्ज

सिवान:

राजद विधायक बच्चा पांडे और उनके भाई पूर्व MLC टुन्ना पांडे मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ दरौली थाने में FIR दर्ज कराया गया है। दोनों के चचेरे भाई ने राकेश पांडेय ने तकरीबन एक महीने पहले दरौली थाने में इन दोनों के खिलाफ आवेदन दिया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। दरौली थाने में दर्ज प्राथमिकी में दोनों भाईयों पर जाने से मारने की धमकी देने, घर में चोरी कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया था।फिलहाल बच्चा पांडेय बड़हरिया विधानसभा से विधायक हैं और उन्हें तेजस्वी यादव के करीबी नेताओं में माना जाता है।

बच्‍चा पांडे और टुन्‍ना पांडे के खिलाफ 24 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसकी सूचना अब जाकर सर्वजनिक हुई है। मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पहले इसकी पूरी छानबीन की। जांच में पीड़ित पक्ष के आरोप से संतुष्‍ट होने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब दरौली पुलिस ने राजद विधायक और पूर्व विधान पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राकेश पांडेय ने दरौली थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे बिहार से बाहर रहकर नौकरी करते हैं। घर के सभी सदस्य भी बाहर रहते हैं। पूर्व MLC टुन्ना पांडेय और बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय उनके चचेरे भाई हैं। दोनों का घर एक ही बाउंड्री के अंदर है। दोनों भाई मिलकर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहन किरण देवी, जिनकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के बिगही गांव में हुई है, वे अनाज बंटवाने के लिए गांव आईं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर से सभी कीमती सामान की चोरी हो गयी है। चोरी की सूचना के बाद वे सिवान तो पहुंचे लेकिन दोनों भाइयों के डर से घर पर नहीं जा सके। बहन के द्वारा ही पता चला कि बेटी की शादी के लिए रखे गहने, परिवार के सदस्यों के गहने और कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। घर में रखे बक्शे को तोड़कर सामान लूटे गए हैं। उन्होंने बताया कि घर से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है। राकेश ने चोरी का आरोप टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय पर ही लगाया है। उन्होंने कहा कि घर में घुसने का रास्ता सिर्फ उनके घर के छत से ही है। इस मामले में राकेश ने टुन्ना और बच्चा पांडेय के अलावे अभिषेक पांडेय उर्फ मुनमुन पांडेय को भी आवेदन में नामजद किया है। राकेश पांडेय ने मीडिया को बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए टुन्ना पांडेय के द्वारा एक सुपारी किलर को 3 लाख रुपये भी दिए गए हैं। पूर्व में भी टुन्ना पांडेय के द्वारा भाई राकेश पांडेय को फोन पर धमकी देने का ऑडियो  वायरल हुआ था।