राशन दिये बिना अंगूठा लगवा लेता है, DC ने कार्रवाई की बात कही

नाराज़ ग्रामीणों ने डीसी पाकुड़ को अर्जी देकर बताया कि उनसे इ-पॉश मशीन पर ठप्पा लगवाकर पर्ची थमा दिया जाता है।

पाकुड़ : 

गुजरे चार माह से राशन नहीं मिलने से दुखी कार्डधारियों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। राशन डीलर की कारगुज़ारियों से परेशान होकर ग्रामीण गोलबंद हुए और पाकुड़ डीसी के दफ्तर तक पहुंच गये। नाराज़ ग्रामीणों ने डीसी पाकुड़ को अर्जी देकर बताया कि उनसे इ-पॉश मशीन पर ठप्पा लगवाकर पर्ची थमा दिया जाता है। वहीं, अनाज का एक दाना भी नहीं दिया जाता है। डीसी वरुण रंजन ने गुस्साए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि दोषी डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चार माह का बकाया अनाज भी उन्हें मिलेगा। FCI कंसल्टेटिव कमेटी सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह ने बताया कि गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को हक से वंचित किया जा रहा है। डीलर, बिचौलिया और माफिया मौज कर रहे है।