12वीं के परिणाम में ABC Tutorials ने फिर लहराया परचम ।

कोचिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हेमंत सिंह ने फिर एक बार अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है । हेमंत भौतिकी से engineering में B tech की डिग्री प्राप्त करने के बाद पिछले दो साल से शहर में भौतिकी विषय पढ़ा रहे हैं ।

12वीं के परिणाम में ABC Tutorials ने फिर लहराया परचम ।

सारण

सारण का गौरव के नाम से जाना जाने वाला शिक्षण संस्थान ABC Tutorials आज सबकी ज़ुबान पर है । कारण है इसके विद्यार्थियों द्वारा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन । संस्थान के 15 विद्यार्थियों ने 90% से भी ज़्यादा अंक हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है ।
90% से ज़्यादा अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों के नाम निम्नलिखित हैं :
निशपा कुमारी -95%
शिवम- 95%
अंकित कुमार -95%
अचिंत्या-95%
फ़िज़ा नौशाद -95%
आशीष सेंगर -94%
रोहित राज -93%
भारती गुप्ता – 93%
शाक्षी सिंह -93%
फ़हीम -93%
रितु कुमारी -92%
अंक़िता कुमारी -91%
तुषार -90%
आदित्य नारायण -90%
उत्कर्ष गिरी -90%

कोचिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके हेमंत सिंह ने फिर एक बार अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया है । हेमंत भौतिकी से engineering में B tech की डिग्री प्राप्त करने के बाद पिछले दो साल से शहर में भौतिकी विषय पढ़ा रहे हैं । लखनऊ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियर की नौकरी छोड़ दो साल पहले अपने घर सारण आ गए । यहाँ उन्होंने ABC Tutorials नामक institute में भौतिकी पढ़ाना शुरू की।

बक़ौल हेमंत, उनका मानना है कि नौकरी तो बहुत मिल जाएंगे , शिक्षित व्यक्तियों के लिए रोज़गार की कमी नहीं है । लेकिन जो सम्मान और संतुष्टि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने से मिलती है वह कहीं नहीं मिलती ।


हेमंत मानते हैं कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा से यदि बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सकता है तो फिर क्यों न शिक्षा में ही सृजनात्मक रोज़गार तलाशा जाय।
वैसे तो सारण में बहुत सारे शिक्षण संस्थान हैं ,मगर विद्यार्थियों का मानना है कि हेमंत सर जैसे अध्यापक कहीं नहीं है । हेमंत सिंह की सादगी ,शालीनता और उनके द्वारा बताए गए आसानी से समझ आने वाले सूत्र, शहर में विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुकी है ।हेमंत अपने व्यक्तिगत जीवन में भी बिलकुल सादगीपूर्ण ज़िंदगी जीते है।
अपने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन से प्रफुल्लित हेमंत कहते हैं कि इन्हें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है ।उनके विद्यार्थियों की लगन और मेहनत के कारण ही यह परिणाम आया है ।
आज ABC Tutorials किसी परिचय का मोहताज नहीं है ।शहर में उत्कृष्ट संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुके इस संस्थान में बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ते हैं ।
सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए देशपत्र की ओर से हार्दिक बधाई ।