जमीन की सरकारी दर में वृद्धि न करे सरकार : अजय मारू
रांची : राज्य सभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने जमीन की सरकारी दर नहीं बढ़ाने की मांग की है। श्री मारू ने कहा कि सरकार ने सभी उपायुक्तों से डाटा मांगा है और जमीन की सरकारी कीमत बढ़ाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रियल एस्टेट की हालत अत्यंत खराब है। उन्होंने कहा कि बने हुए फ्लैटों की बिक्री नहीं हो रही है, क्योंकि लोगों के पास पैसे नहीं हैं। श्री मारू ने कहा कि बिल्डरों ने फ्लैट बनवा लिए हैं, लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सोच रही है कि जमीन की सरकारी कीमत बढ़ाने से राज्य का राजस्व बढ़ेगा लेकिन कोरोना काल में यह सोच काम नहीं आएगा। जमीन की बिक्री ही नहीं होगी तो राजस्व में वृद्धि कैसे होगी। उन्होंने सरकार से जमीन की सरकारी कीमत बढ़ाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। श्री मारू ने कहा कि सरकार अन्य स्रोतों से राजस्व बढ़ा सकती है। राज्य के हित में जमीन की सरकारी कीमत कोरोना काल देखते हुए एक साल तक नहीं बढ़ाना चाहिए।
मालूम हो कि सरकार एक अगस्त से जमीन की सरकारी दर बढ़ाने के लिए कदम उठाने जा रही है।