जरुरत के हिसाब से सहयोगियों का इस्तेमाल करती है भाजपा- चिराग़ ।

चिराग पासवान ने शिवसेना का उदाहरण देते हुए कहा कि जबतक बाला साहब जिंदा थे तबतक भाजपा के नेता उनके चरणों पर पड़े रहते थे, उनके मरते ही महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने शिवसेना के नेताओं को अपने में मिला लिया ।

जरुरत के हिसाब से सहयोगियों का इस्तेमाल करती है भाजपा- चिराग़ ।

चिराग पासवान ने दावा किया है कि NDA बिखरने वाला है । उन्होंने कहा कि भाजपा जरुरत के हिसाब से सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें दूध में पड़ी मख्खी की तरह निकाल कर फेंक देती है ।

चिराग पासवान ने दिया शिवसेना का उदाहरण

चिराग पासवान ने शिवसेना का उदाहरण देते हुए कहा कि जबतक बाला साहब जिंदा थे तबतक भाजपा के नेता उनके चरणों पर पड़े रहते थे, उनके मरते ही महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं ने शिवसेना के नेताओं को अपने में मिला लिया और बाला साहब ठाकरे के बेटे को बार-बार अपमानित किया । चिराग पासवान ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बहुत पीड़ा के साथ भाजपा से तीस साल पुराना नाता तोड़ा ।

चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में कहा कि रामविलास पासवान कल तक भाजपा की आखों के तारे थे, लेकिन अब जब काम निकल गया तो आखें दिखा रहे हैं । रामविलास पासवान और उनके बेटे के साथ भी शिवसेना वाला व्यवहार किया जा रहा है ।

रामविलास पासवान यदि यूपीए में आते हैं तो स्वागत- शक्ति सिंह गोहिल

बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि रामविलास पासवान बिहार के बड़े नेता हैं । यदि वो यूपीए के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है । यूपीए के सीएम उम्मीदवार पर पूछे जाने पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि रामविलास पासवान के आने के बाद लालूजी और रामविलास पासवान जी के साथ मिल बैठकर फैसला लिया जाएगा ।