हार्डकोर नक्सली रतु कोड़ा गिरफ्तार, तीन ज़िले की पुलिस को थी तलाश

पूर्व में मुंगेर के एसपी के सी सुरेंद्र बाबू की हत्या मे भी नक्सली रतु कोड़ा शामिल था । जमुई, मुंगेर और बांका तीनो जिला में कई अपराधिक मामले दर्ज थे ।

हार्डकोर नक्सली रतु कोड़ा गिरफ्तार, तीन ज़िले की पुलिस को थी तलाश

जमुई:

बिहार के जमुई में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान कुख्यात नक्सली कुख्यात नक्सली रतु कोड़ा को चौकिया गांव से गिरफ्तार कर लिया गया ।
तीन जिले में आतंक का पर्याय बन चुका हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार कर लिया गया । उस पर मुंगेर, बांका सहित जमुई जिले में कई अपराधिक मामले दर्ज है ।
जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि कुख्यात हार्डकोर नक्सली रतु कोड़ा को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव से गिरफ्तार किया गया है । जिसकी तलाश काफी दिनों से पुलिस कर रही थी । उसकी गिरफ्तारी सुरक्षाबलों के सर्च अभियान के दौरान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से की गई है
जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर अभियान ए एस पी ओंकार नाथ के नेतृत्व मे बरहट व लक्ष्मीपुर पुलिस ने जमुई मुंगेर व बांका तीन जिलों के हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया निवासी रतु कोडा के रुप मे की गई।उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2018 मे जिले के बरहट थाना मे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया था और उसी समय से वह फरार चल रहा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त अभियुक्त अपने घर पर आया हुआ है।सूचना के आधार पर उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर ए एस पी अभियान ओंकार नाथ के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने चौकिया गांव की घेराबंदी की।आरोपी रतु कोडा पुलिस को देखते ही भागने का असफल प्रयास किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुंगेर के खडगपुर,बांका के बेलहर व जमुई के लक्ष्मीपुर व बरहट थाना मे हत्या व आर्म्स एक्ट से संबंधित कई मामले दर्ज किए गए थे।वर्ष 2008 मे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया निवासी सकिन्द्रर साह की हत्या व इसके पूर्व मुंगेर के तत्कालीन एसपी के सी सुरेंद्र बाबू की हत्या मे भी वह शामिल था और जेल जा चुका था।वर्ष 2014 मे चुनाव ड्यूटी मे जा रहे सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था।उक्त नक्सली की गिरफ्तारी मे बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद व लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन के अलावा एसटीएफ जवान शामिल थे।