आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का गांधी मैदान में फाइनल रिहर्सल हुआ

परेड में भाग लेने वाले जवानों की टुकड़ी द्वारा जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई।

आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह का गांधी मैदान में फाइनल रिहर्सल हुआ

गया से श्याम सुंदर की रिपोर्ट :

आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह की तैयारी से संबंधित स्थानीय गांधी मैदान में आज फाइनल रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) का निरीक्षण जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा किया गया। पूर्वाभ्यास के अवसर पर  जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात झंडोत्तोलन का रिहर्सल, राष्ट्रीय गान का पूर्वाभ्यास कराया गया। परेड में भाग लेने वाले जवानों की टुकड़ी द्वारा जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि वर्षा के मद्देनजर जहां जहां पानी जमा है वहां बालू/डस्ट पाउडर डाला जाए। जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित अतिथियों को बैठने, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया तथा वर्षा को देखते हुए मुख्य समारोह स्थल पर  वाटर प्रूफ टेंट समियाना इत्यादि लगाने का निर्देश दिया गया। अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए  पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह परिसर में पेयजल की व्यवस्था तथा एंबुलेंस की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।

On the occasion of the upcoming Independence Day, the final rehearsal of the state function took place at Gandhi Maidan.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनोपयोगी तथा कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कुल 08 झांकी प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली/राशन कार्ड का वितरण, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना, कृषि/आत्मा विभाग द्वारा बदलते परिवेश में लेमन ग्रास की खेती, नेहरू युवा केंद्र द्वारा कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम, उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध विषयक झांकी निकाली जाएगी।

On the occasion of the upcoming Independence Day, the final rehearsal of the state function took place at Gandhi Maidan.


स्वतंत्रता दिवस के इस राजकीय समारोह में बीएमपी, डी ए पी, एस एस बी, होमगार्ड, सीआरपीएफ के प्लाटून, बिहार सैप इत्यादि जवानों की टुकड़ियों परेड में शामिल होंगी। विदित हो कि राजकीय समारोह में गांधी मैदान स्टेडियम गया में 9:05 पूर्वाह्न में ध्वजा रोहण किया जाएगा। बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति समारोह स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला वासियों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अपने घर पर ही रहकर स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन सोशल मीडिया, विभिन्न लोकल चैनल पर सीधा प्रसारण के माध्यमों से देखें। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता सेनानी को अपने घरों में रहकर कार्यक्रम देखने का अनुरोध किया गया।

On the occasion of the upcoming Independence Day, the final rehearsal of the state function took place at Gandhi Maidan.


राजकीय समारोह में मुख्य अतिथि का अभिभाषण एवं उद्घोषणा के बारे में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

On the occasion of the upcoming Independence Day, the final rehearsal of the state function took place at Gandhi Maidan.


इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।