देश के युवाओं के प्रेरणाश्रोत है, स्वामी विवेकानंद:-कांग्रेस
गया । विश्व प्रसिद्ध विद्वान , भारत के युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की 119 वीं पुण्यतिथि स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में मनाई गई। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने किया तथा संचालन कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की स्वामी विवेकानंद का यह वक्तव्य की ” उठो, जागो, स्वयं जागकर औरों को जगाओ, अपने नर-जन्म को सफल करो , और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, आज भी शत प्रतिशत प्रासंगिक है। स्वामी विवेकानंद 25 वर्ष के उम्र में ही गेरुआ वस्त्र धारण कर लिए थे, सन 1893 में उन्होंने शिकागो ( अमेरिका ) में विश्व धर्म परिषद में इनके भाषण को सुन कर वहां पहुंचे सभी विद्वान उनके विचार सुन कर चकित हो गए थे। स्वामी विवेकानंद संपूर्ण भारतवर्ष में पैदल घूम कर देश से गरीबी, निर्धनता, सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिय अथक प्रयास किए थे, इन्होंने एकला चलो की नीति पर चल कर देश दुनिया को अपने विचारो से अवगत कराने का काम किया था। कार्यक्रम को गया जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान, सुरेंद्र मांझी, श्रवण पासवान, सोमनाथ पासवान, आदि ने संबोधित किया।