अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गापूजा समिति द्वारा सादगीपूर्ण होगा दुर्गोत्सव का आयोजन : तुषार कांति

अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गापूजा समिति द्वारा सादगीपूर्ण होगा दुर्गोत्सव का आयोजन : तुषार कांति

रांची। शहर स्थित अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से दुर्गोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष समिति अपनी स्थापना की 84 वीं सालगिरह मनाएगी। इस संबंध में समिति के महासचिव लोकप्रिय समाजसेवी तुषार कांति शीट ने बताया कि विगत 83 वर्षो से अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गापूजा समिति की ओर से नियमित रूप से बंगला परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से पूजा का भव्य आयोजन संभव नहीं हो सकेगा। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुप गुप्ता, सेक्रेटरी राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, शैवाल बनर्जी, अलोक मजुमदार, राहुल बरुआ, चिन्टु शाहदेव, आनंद रंजन घोष के अलावा मुहल्ले के गणमान्य व्यक्तियों को समिति में शामिल किया गया है। समिति सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण पूजा में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश जारी किया गया है। सादगीपूर्ण माहौल में पूजा पंडाल का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम, तुपुदाना के सचिव स्वामी सत्संगा जी महाराज के कर कमलों द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पूजा स्थल पर ढाक बाजे का प्रयोग नहीं होगा। समिति द्वारा प्रसाद का भोग नहीं बनाया जाएगा। दर्शकों व श्रद्धालुओं की ओर से पूजा की थाली या किसी प्रकार की पूजन सामग्री स्वीकार नहीं की जाएगी।