अनुमंडल क्षेत्र में 3-4 हजार बेड का बनेगा कोरेन्टाइन सेंटर, एसडीओ ने अधिकारियों को स्थान चिह्नित करने का दिया निर्देश

सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।

अनुमंडल क्षेत्र में 3-4 हजार बेड का बनेगा कोरेन्टाइन सेंटर, एसडीओ ने अधिकारियों को स्थान चिह्नित करने का दिया निर्देश

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया। गया जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन काफी सजग दिख रही है। वहीं दूसरी ओर बाहर से मजदूरों की वापसी के बाद उन्हें रखने को लेकर व्यवस्थाएं भी युद्धस्तर पर की जाने लगी है। इसी क्रम में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने अधिकारियों को सदर अनुमंडल क्षेत्र में ऐसे स्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। जहाँ तीन से चार हजार लोगों के लिए कोरेन्टाइन सेंटर बनाया जा सके। बैठक के दौरान नगर प्रखंड के बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।