अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन ने चार शिक्षिका को किया “नारी रत्न” से सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन ने चार शिक्षिका को किया “नारी रत्न” से सम्मानित

जमशेदपुर : अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर की चार शिक्षिकाओं को नारी रत्न सम्मान से विभूषित किया गया।
इस मौके पर सोनारी में संगठन की अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री भारती सिंह ने चारो शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में कोरोना से बचाव के मापदंडों का ध्यान रखते हुए काफी संक्षिप्त कार्यक्रम किया गया। जिन शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, उनमें राजेन्द्र विद्यालय की पूर्व शिक्षिका शोभा सिंह, लोयोला स्कूल ऑफ बीएड की शिक्षिका मंजू कुमारी, चांडिल प्रखंड के आसन बनी मध्य विद्यालय की शिक्षिका लिना दास और आदित्यपुर- दो स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन की शिक्षिका सुनीता सिंह को शामिल हैं। इस मौके पर वीरांगना की पदाधिकारी नीलम सिंह, सीमा सिंह, मिनी सिंह और गुड़िया भारद्वाज भी उपस्थित थीं।