क्वारेंटाइन सेंटर के प्रति प्रशासन बेपरवाह : आनंद पांडेय

कांके विधायक से हस्तक्षेप की मांग

क्वारेंटाइन सेंटर के प्रति प्रशासन बेपरवाह : आनंद पांडेय

रांची : वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर शहर के विभिन्न जगहों पर प्रशासनिक स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है। इन सेंटरों में रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भोजन-पानी सहित अन्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, रांची महानगर के मीडिया प्रभारी आनंद पांडेय ने कही। श्री पांडेय ने इस संबंध में कांके विधायक समरी लाल को जानकारी देते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने विधायक को बताया कि झारखंड राज्य में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले कोरोना संदिग्ध मरीजों को सरकार द्वारा बनाए गए कोरेन्टाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इन मरीजों की सुविधाओं के प्रति स्थानीय प्रशासन बेपरवाह है। क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वालों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार की बात तो दूर, उन्हें समय पर भोजन भी नहीं मिल रहा है। पर्याप्त सुरक्षा सामग्री मुहैया नहीं कराई जा रही है। इनके परिजन अपने घरों से बना हुआ खाना लाकर मुहैया करा रहे हैं। यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय राज्य सरकार की उदासीनता इस बात को साबित कर रही है कि सरकार नागरिकों के प्रति कितनी संवेदनशील है? श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा के विधायक समरी लाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।