जिले के 5 गाँवो में ऑक्सीमीटर व दवा का नि:शुल्क वितरण
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह कार्यसमिति सदस्य, सिंडिकेट मेम्बर मगध यूनिवर्सिटी के अनिल स्वामी हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर हैं
मानपुर (गया): कोरोना जैसी भयावह महामारी पर काबु कर इसे हराने के लिए मजबूत इरादे के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह कार्यसमिति सदस्य, सिंडिकेट मेम्बर मगध यूनिवर्सिटी के अनिल स्वामी हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर हैं। वहीं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी जरूरतमंद लोगों को दवा, ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं खाद्य सामग्री का लगातार नि:शुल्क वितरण कर रहे है। स्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सात साल पुरा होने पर गया जिला मोहड़ा प्रखण्ड के दरियापुर के अन्तर्गत जगतपुर गाँव में प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात वहां के लोगों के साथ बैठकर सुना । प्रधानमंत्री ने सेवा ही धर्म है, तथा इस कोरोनावायरस महामारी मे देश में ऑक्सीजन दवा एवं सभी क्षेत्रों के लोगों ने जो सेवा दिया है उसको धन्यवाद देते हुए मन की बात को उन्होने संवोधित किया।
इस मौके परमोहङा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र जी, प्रमोद सिंह, देवेन्द्र सिंह, भोला सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में जगतपुर,बैकटपुर, करमचक, मालती, दरियापुर इन पांच गाँवो को मिलाकर तीन हजार लोगों के बीच एजयेथरोसिन, पेरासिटामोल, विटामिन बी, विटामिन सी डी, जिंक दवा तथा एक हजार 95 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ मे सभी पाँच गाँवो में एक-एक ऑक्सीमीटर भी गाँव के लोगों नि:शुल्क दिया गया, साथ ही देखरेख के लिए एक टीम बनाकर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल स्वामी एवं अनन्तधीस अमन ने सभी व्यस्था को बनाकर लोगों के बीच सेवा करने किये है। यह कार्य कोविड-19 एवं लॉकडाउन का पालन करते हुए किया गया है।