झारखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षाफल जारी

75 प्रतिशत छात्र हुए सफल

झारखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षाफल जारी

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा झारखंड बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षाफल आज जारी कर दिया गया। बोर्ड द्वारा
75 प्रतिशत छात्र दसवीं कक्षा की परीक्षा में सफल घोषित किए गए। इसमें प्रथम श्रेणी में 52 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 42 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में 6 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। झारखंड अधिविद्य परिषद के मुताबिक इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 385144 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 288928 छात्र सफल रहे। झारखंड अधिविद्य परिषद के सभागार में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने वेबसाइट पर दसवीं कक्षा का परीक्षा फल जारी किया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल के कारण परीक्षाफल जारी करने के लिए कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया। शिक्षा मंत्री श्री महतो ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।