झारखंड में कोरोना का कहर जारी

झारखंड में कोरोना का कहर जारी
  • संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4000 के पार, कोरोना से 36 लोगों की हुई मौत
    रांची। झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में 30 जून तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2490 थी, लेकिन पिछले 14 दिनों में यह संख्या बढ़कर चार हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते 14 दिनों में 1473 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। कयास लगाया जा रहा है यदि यही रफ्तार रही तो अगले 15 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। राज्य में अब तक कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने प्रशासनिक महकमे से लेकर मंत्रिमंडल तक, नेता, अभिनेता, जनप्रतिनिधि को भी अपने जद में ले लिया है। रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की खबर के बाद हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में तालाबंदी कर दिया गया है। गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 24498 नए कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं। वहीं, 553 मौतें हो चुकी है। कोरोना संक्रमण का बढ़ता दायरा मानव जीवन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि झारखंड में भी कोरोना के बढ़ते कहर के कारण राज्य सरकार सख्त कदम उठा सकती है। संभव है कि कोरोनावायरस संक्रमित इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाएगी।