पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन

ठेले पर बाइक खींचकर, कंधे पर सिलिंडर रखकर जताया विरोध

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन

रांची। छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई ने
घरेलू गैस सिलेंडर एवं पेट्रोल डीजल के कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर आज अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ठेले पर बाइक खींचकर, कंधे पर सिलिंडर रखकर एवं साईकल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताया। केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
एनएसयूआई का यह विरोध प्रदर्शन सिंह मोड़, हटिया चौक से प्रारंभ हुआ जो सुलांकी चौक के पेट्रोल पंप के सामने समाप्त हुआ । इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सत्ता में आने के लिए नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमत के लिए जो कहा था वह सत्ता में आने के बाद भूल गए। जिस प्रकार से पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, इससे आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। उनकी कमर टूट रही है। केंद्र सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। जनता का दर्द उसे दिखाई एवं सुनाई नहीं दे रहा है। मौके पर
टेक्निकल यूनिवर्सिटी छात्र संघ के उपाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं। पेट्रोल, डीजल एवं गैस की कीमतें जिस प्रकार से बढ़ रही हैं, वह सरकार की विफलता को दर्शाता है। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना,आकाश रजवार, अमन यादव, रवि राज,अमृत, विजय, बिस्वजीत साहा, अभिजीत बाउरी, राहुल महतो, शुभम यादव, शैनतानु लाल यादव, सचिन मिंज, अभिमन्यु मिंज, शिवम, अभिषेक, सुनील, रेहान आलम,चंदन भारती, सूरज जैसवल, सुनील,,आशीष लोहरा, आशीष कुमार, समीर कुमार, शिवम् शिंह, अजय कच्छप, सोनू सहित अन्य मौजूद थे।