बरही : क्वारेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था के विरोध में उतरे प्रवासी मजदूर
बरही से बीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
बरही : चौपाल प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में प्रवासी मजदूरों ने सरकार द्वारा संचालित क्वारेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था और खाने-पीने की सुविधाएं नही मिलने के कारण विरोध पर उतर गए। यवनपुर, दादपुर सहित कई क्वारेंटाइन सेंटर में सुविधाओं का घोर अभाव है। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को घर से खाना-पानी और अन्य सुविधाएं पहुंच रही है। इधर जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए प्रति दिन प्रति मजदूर 60 रुपए खर्च राशि का निर्देश दिया गया है।
इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन द्वारा आपदा मद से क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूरों के खर्च वहन करना है। आपदा मद में राशि उपलब्ध नही है और जिला प्रशासन से राशि की मांग की गई है।