मगध वेस्टेज डीलर एसोसिएशन किया पौधारोपण

। जदयू महासचिव सह मगध वेस्टेज डीलर एसोसिएशन उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नीम, जामुन, आंवला, शहतूत, अमरूद, निंबू,आम, कटहल, अगस्त, कदम, इलायची इत्यादि का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है।

मगध वेस्टेज डीलर एसोसिएशन किया पौधारोपण

गया (मानपुर) । जदयू महासचिव सह मगध वेस्टेज डीलर एसोसिएशन उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने बताया आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नीम, जामुन, आंवला, शहतूत, अमरूद, निंबू,आम, कटहल, अगस्त, कदम, इलायची इत्यादि का पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा हम कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं और वृक्ष उसे ऑक्सीजन में तब्दील करते हैं। सभी को जीवन में कम से कम पांच पेड़ लगाना चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। वृक्षारोपण स्वर्गीय भगवान दास के यादगार में कूट फैक्ट्री कुकरा में लगाया गया ।मगध वेस्टीज डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है क्योंकि जीवन दायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष है। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। सतीश कुमार मगध वेस्टेज डीलर एसोसिएशन के सचिव ने कहा पेड़ प्राकृतिक एंटीलेटर  है। इसके अलावा कई मूल्यवान दवाएं पौधे के विभिन्न हिस्से से निकाला जाती है । पेड़ हमें छाया,फल फूल और छाल प्रदान करते हैं। प्रकाश पटवा ने कहा पेड़ लगाने के सबसे महत्वपूर्ण लबों में ताजा हवा, ऑक्सीजन और खाद्य श्रृंखला में उनकी भूमिका शामिल है। वृक्षारोपण कार्यक्रम शामिल सतीश कुमार गुप्ता, रामप्रवेश कुमार ,हेमंत कुमार,अधिवक्ता नरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रेम राव इत्यादि।