लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर बड़ी कार्यवाई वसूला गया जुर्माना

सार्वजनिक बसों द्वारा लॉक डॉउन के नियमों का उल्लंघन की मिल रही सूचना बाद अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर , जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर तथा मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा सघन वाहन जांच का अभियान चलाया गया

लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन करने वाले बस संचालकों पर बड़ी कार्यवाई वसूला गया जुर्माना

गया :सार्वजनिक बसों द्वारा लॉक डॉउन के नियमों का उल्लंघन की मिल रही सूचना बाद अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक नगर तथा मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा सघन वाहन जांच का अभियान चलाया गया।
लगातार कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न जगहों के बसों द्वारा लॉक डॉउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस संदर्भ में रेलवे स्टेशन एवं अन्य जगहों पर सुबह से ही कारवाई शुरु की गई। रेलवे स्टेशन पर कोई भी बस नहीं मिली परन्तु सिकरिया मोड़ पर स्थित बस स्टैंड से बसों का परिचालन बिना लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा था। उन बसों से जुर्माना वसूला गया एवं चेतावनी भी दी गई।
गौरक्षणी बस स्टैंड पर भी औचक निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि कुछ बसों के संचालकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है साथ ही उक्त जगह पर ट्रकों को भी पकड़ा गया एवं जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में लगभग लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया।
इस अभियान के बाद बस मालिकों एवं यात्रियों से लॉकडाउन नियमो को पालन करने की अपील किया। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि लॉक डॉउन की अवधि में अभी अनावश्यक यात्रा न करें। रेल या वायु से यात्रा करने वालों को ही अन्य जगहों पर सार्वजानिक परिवहन से जाने को मान्य किया गया है, वह भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्रा की अनुमति है।