राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस 02 अक्तूबर को घर-घर, जन-जन, मे मनाने का संकल्प
गया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर सम्पुर्ण विश्व के घर-घर, जन-जन मे सत्य, अहिंसा को देश की आम आवम आत्मसाथ कर शिक्षा और जन जागरूकता के मध्याम से अहिंसा को बढ़ावा दिलायेगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, प्रदुमंन् दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मो शामिल, मो समद, विनोद उपाध्याय, प्रो अनिल कुमार, आदि ने कहा की 02 अक्तूबर को घर, घर मे उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सत्य, अहिंसा, के वैश्विक महत्व, स्वच्छता, हे राम , शत प्रतिशत,प्रासंगिक है। घर- घर मे श्रद्धांजलि, दे कर 02 अक्तूबर को सुबह 9 : 30 बजे से अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर कार्यक्रम जरूर करने का संकलप दोराये। 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 02 अक्तूबर को अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप मे स्थापित किया गया था, जिसकी विशाल वैश्विक महत्व को और आगे बढ़ना है, तथा बापू के सभी गुणों, संस्कार, सवच्छता, को अपनाने की आवश्यकता है।