205 कोबरा मुख्यालय में शुरु हुआ नए बैच का प्रशिक्षण
205 कोबरा अपने तैनाती के इलाक़े में शांति व्यवस्था क़ायम रखने में सबसे अग्रणी एवं अहम भूमिका निभा रही है।

गया:
205 कोबरा वाहिनी मुख्यालय बाराचट्टी में कोबरा पीआइ के नए बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के शुभारंभ समारोह का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि हेमंत प्रियदर्शी, महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की उपस्थिति व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर 205 कोबरा के कमांडेंट कैलाश, द्वितीय कमान अधिकारी महाले मनीष,अन्य अधिकारीगण, प्रशिक्षकों की टीम व 276 प्रशिक्षु मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वप्निल, सहायक कमांडेंट (प्रशिक्षण) ने बताया कि 205 कोबरा के तत्वावधान में चलाए जाने वाले प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी प्रशिक्षुओं की शारीरिक दक्षता में इज़ाफ़ा व उनके व्यावसायिक कौशल में अभिवृद्धि के साथ साथ उन्हें मानसिक मज़बूती प्रदान करते हुए एक सक्षम कमांडो के रूप में तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हेमंत प्रियदर्शी, महानिरीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों व नवागंतुक प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें सुरक्षा बलों में प्रशिक्षण के महत्व के बारे में समझाया। इस क्रम में प्रशिक्षण से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने हरेक प्रशिक्षु को अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करने की महत्ता के बारे में बताया व साथ ही पूर्व के अभियानों की खूबियों-ख़ामियों से सीख लेने की बुनियादी ज़रूरत के बारे में भी बताया।प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में अपने तैनाती के इलाक़े को सुरक्षित रखने की आवश्यकता को समझने पर बल दिया और सभी कार्मिकों को पूरे तन-मन से देश सेवा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान व प्रशिक्षण के बाद कार्य क्षेत्र में सदैव अनुशासन के उच्च प्रतिमान स्थापित करने की आवश्यकता के बारे में बताने के साथ-साथ महानिरीक्षक महोदय ने कोविड-19 से बचाव हेतु 205 कोबरा वाहिनी के कमांडेंट कैलाश के सतत और सजग प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए सभी से व्यक्तिगत तौर पर सचेष्ट रहने की अपील की।प्रशिक्षण के दौरान अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य का ध्यान रखने का संदेश देते हुए उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। उक्त शुभारम्भ के उपरांत महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी ने प्रशिक्षुओं के साथ जलपान ग्रहण किया और इसके बाद कार्मिकों व उनके परिवार जनों के उपयोग के लिए स्थापित किए गए नये आरओ सिस्टम का अनावरण किया।सबसे अंत में उन्होंने 205 कोबरा के तत्वावधान में चलाए जा रहे प्रथम महिला कमांडो बैच की प्रशिक्षुओं से मुलाक़ात की व उनकी प्रशिक्षण गतिविधियों का जायज़ा लिया। उनके प्रदर्शन से हर्षित होकर महानिरीक्षक ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य है कि 205 कोबरा अपने तैनाती के इलाक़े में शांति व्यवस्था क़ायम रखने में सबसे अग्रणी एवं अहम भूमिका निभा रही है। घने व दुरूह जंगलों में निरंतर सघन अभियान चला कर 205 कोबरा ने गया ज़िले के अति नक्सल प्रभावित इलाक़ों में महती उपलब्धियां हासिल की और क़ानून और व्यवस्था के प्रति जनमानस में नया विश्वास जगाया है। जिससे नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगी है।इसके अतिरिक्त 205 कोबरा पिछले कई वर्षों से निरंतर प्रशिक्षण देकर गया ज़िले में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की अन्य वाहिनियों में बाहर से पदस्थापना पर आने वाले कार्मिकों को गया ज़िले में कार्य करने में आने वाली चुनौतियों का बखूबी सामना करने हेतु भी तैयार करती आयी है।