शब्दाक्षर द्वारा ‘डॉ अरुण प्रकाश अवस्थी शब्दाक्षर सम्मान-2022’ से विभूषित हुए अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ द्वारा नव वर्ष पर नव शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय चेतना के प्रखर कवि डॉ अरुण प्रकाश अवस्थी के नाम पर ‘डॉ अरुण प्रकाश अवस्थी शब्दाक्षर सम्मान-2022’ अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गीतकार-सह-शब्दाक्षर की बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात तथा गोवा इकाइयों के प्रदेश प्रभारी डॉ बुद्धिनाथ मिश्र को प्रदान किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय संरक्षक सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी ने की। तीन सत्रों में आयोजित इस समारोह का संचालन कर रहे शब्दाक्षर के संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने उत्सवमूर्ति डॉ बुद्धिनाथ मिश्र को इस सम्मान के तहत ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की धनराशि अपने करकमलों से प्रदान की। उत्सवमूर्ति डॉ बुद्धिनाथ मिश्र को शब्दाक्षर पश्चिम बंगाल की प्रदेश साहित्य मंत्री अंजू छारिया ने बैज लगाकर, राष्ट्रीय साहित्य मंत्री नीता अनामिका ने तिलक लगाकर, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य राजेन्द्र द्विवेदी ने श्रीफल प्रदान कर, शब्दाक्षर पश्चिम बंगाल इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश सिंह ‘सावन’ ने माल्यार्पण करके, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य तारक दत्त सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर, केयूर मजूमदार ने अंगवस्त्रम पहनाकर, शब्दाक्षर के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ प्रेम शंकर त्रिपाठी ने शॉल ओढ़ाकर तथा राष्ट्रीय सचिव सुबोध कुमार मिश्र ने मेंमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह ने संपूर्ण संस्था के समस्त पदाधिकारियों के नामों को अंकित कर बनाए गये प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। श्री सिंह ने कहा कि सम्मान श्रृंखला को अनवरत जारी रखने हेतु शब्दाक्षर परिवार दृढ़-संकल्पित है।
शब्दाक्षर की राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य महावीर बजाज तथा वंशीधर शर्मा के साथ उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने हिन्दी भाषा तथा साहित्य के प्रचार-प्रसार में शब्दाक्षर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। ‘शब्दाक्षर’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने हिन्दी भाषा एंव साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मशील शब्दाक्षर पदाधिकारियों को ‘शब्दाक्षर’ द्वारा प्रत्येक वर्ष “डॉ अरुण प्रकाश अवस्थी शब्दाक्षर सम्मान” प्रदान किए जाने के निर्णय को अति स्वागत योग्य कदम ठहराया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इसे भारतवर्ष के 25 राज्यों में फैले समस्त शब्दाक्षर परिवार के लिए अत्यंत हर्ष तथा गौरव का विषय बताया। डॉ रश्मि ने कहा कि शब्दाक्षर के कर्मनिष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह सहित चयन समिति के सभी पदाकारियों द्वारा लिये गए इस निर्णय से संस्था की साहित्यिक जगत में पकड़ मजबूत होगी, विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होगी तथा कार्यशैली में सक्रियता आएगी। इस शुभारंभ से शब्दाक्षर परिवार के सभी सदस्यों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी तथा एक उत्साहवर्द्धक साहित्यिक वातावरण का सृजन हो सकेगा। कार्यक्रम के काव्य सत्र में श्रोताओं के अनुरोध पर कोलकाता के जानेमाने गीतकार योगेन्द्र शुक्ल सुमन, चंद्रिका प्रसाद पांडेय अनुरागी तथा उत्सवमूर्ति डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनाकर समाँ बाँध दिया। डॉ बुद्धि नाथ मिश्र ने शब्दाक्षर परिवार के प्रति स्नेहाभार जताते हुए राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर शब्दाक्षर की बढ़ती हुए संगठनात्मक शक्ति तथा साहित्यिक उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रेम पर रचित “एक बार और जाल फेंक रे मछेरे, जाने किस मछली में बंधन की चाह हो।”, “जिसे चाहा नहीं तुमने, कभी वह चैन पाया क्या? ये सांसे तेज चलती हैं, किसी का दिल चुराया क्या? जरूरत क्या तुम्हारे रूप को ऋंगार करने की, किसी हिरणी ने अपनी आँख में काजल लगाया क्या?” तथा “नदी बाहों में भरके प्यास हर लेती किनारों की, तू कैसा रूप सागर है जो हम प्यासों से डरता है?” तथा “हाय क्या रूप तुमको दिया राम ने, जिसने देखा वही दिल लगा थामने, ज़िंदगी भर बचाते रहे खुद को हम, लुट गये जब हुए आमने सामने’ जैसी आह्लादित कर डालने वाली पंक्तियाँ सुनाकर सब का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो जीवन सिंह, राष्ट्रीय उपसचिव सागर शर्मा आजाद, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार दूबे, प्रचार मंत्री पंडित बालकृष्ण, अर्थ मंत्री हीरालाल साव, दक्षिण कोलकाता अध्यक्ष प्रदीप कुमार धानुक, राम पुकार सिंह, गजेन्द्र नाहटा, हीरालाल साव, तथा नन्दू बिहारी आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। केन्द्रीय पेज से जुड़े ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ‘सत्य’, राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निशांत सिंह गुलशन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संतोष संप्रीति , बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्यामल मजूमदार तथा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामपंचाल भारतीय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविप्रताप सिंह सहित समस्त शब्दाक्षर परिवार को इस अविस्मरणीय शुरुआत के लिए हार्दिक बधाइयाँ दीं।