शिक्षा दान कार्यक्रम “पढ़ें,पढ़ाएं और साक्षर बनाएं” अभियान का शुभारंभ

शिक्षा दान कार्यक्रम “पढ़ें,पढ़ाएं और साक्षर बनाएं” अभियान का शुभारंभ

रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन एवं एके ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड डैम साइड स्थित पतरा गोंदा गांव में शिक्षा दान कार्यक्रम के तहत गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर शारदा फाउंडेशन एवं एके ग्रुप के संयुक्त सहयोग से “पढ़ें, पढ़ाए और साक्षर बनाएं” अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, किताब,पेन,पेंसिल,रबर,कटर आदि कई शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व के बारे में भी बताया गया और बच्चों के माता-पिता को करोनाकाल में स्कूल के बंद होने पर बच्चों को किस तरह से पढ़ाएं इसके बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर शारदा फाउंडेशन के राजीव रंजन,अशुतोष द्विवेदी, एके ग्रुप के निदेशक अमर भारती, आँगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ सुमन देवी, सहिया नामिता देवी,पूजा ,धीरज अग्रवाल समेत कई बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।