सड़क जर्जर की स्थिति में होने से ग्रामीण जनता है परेशान, जनप्रतिनिधि भी नही देते है ध्यान

जिले के वजीरगंज प्रखंड के केनर पहाड़पुर पंचायत के ग्राम केनार से पहाड़पुर रोड, धाधार नदी पुल तक लगभग दो किलोमीटर तक सड़क काफी जर्जर है।

सड़क जर्जर की स्थिति में होने से ग्रामीण जनता है परेशान, जनप्रतिनिधि भी नही देते है ध्यान

गया । जिले के वजीरगंज प्रखंड के केनर पहाड़पुर पंचायत के ग्राम केनार से पहाड़पुर रोड, धाधार नदी पुल तक लगभग दो किलोमीटर तक सड़क काफी जर्जर है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। अब बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गया है। सड़क की इस स्थिति से जनता नाराज हैं। सड़कें जर्जर की स्थित में‌ होने से अब ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करते रहती हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है। खास बात तो यह है कि इन सड़कों पर विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी यात्रा करते हैं। पर वे भी पद में आने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 
करीब 2 किलोमीटर की सड़क बनाने की मांग पीछले कई सालों से चल रह है लेकिन अभी तक निर्माण पूरा‌ नही हुआ‌ है। वर्तमान में इस सड़क की हालत यह है कि कई स्थानों पर सड़क है या नहीं, इसका पता ही नहीं चलता। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस मार्ग से दर्जनों यात्री दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहन से यात्रा करते हैं। जहां यात्री यात्रा के पहले ईश्वर को याद करते हैं। वहीं अधिकारी भी सड़क की हालत से भलीभांति परिचित हैं, फिर भी निर्माण कार्य की ओर ध्यान नहीं दें रहे है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस सड़क को बनाने करने की मांग किया है। पर आज तक न तो सड़क बना और न ही लोगों को राहत मिला। स्थानीय लोगों में केनार गाॅव के विपिन कु., दीपक कु., मिथलेश प्रसाद, दिलिप विश्वकर्मा, संजय कुमार, पहाड़पुर गाॅव के सागर कुमार, राजेश कु., वासुदेव चौधरी, भगत चौधरी, सत्येन्द्र चौधरी इत्यादि लोंगो कहा कि सड़क जर्जर और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन चोरी, डकैती, छीनैती, मर्डर इस तरह का घटना होते रहता है। सड़क की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील है, जर्जर सड़क होने से आने-जाने में काफी परेशानी होता है।