किसानों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से उतरी सड़कों पर

किसानों के काला कानून को लेकर भारत में किसानों का चक्का जाम का समर्थन पूरे प्रदेश में जन अधिकार पार्टी ने किया जिसके तहत गया के मानपुर में एनएच 82 को जाम कर प्रदर्शन किया गया।

किसानों के राष्ट्रव्यापी चक्का जाम आंदोलन के समर्थन में जन अधिकार पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से उतरी सड़कों पर

अमरेंद्र कुमार
मानपुर । जन अधिकार पार्टी के आह्वान पर देश के किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से चक्का जाम आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को मानपुर में भी सांकेतिक रूप से जनजागरण के लिए चक्का जाम किया गया ।किसानों के काला कानून को लेकर भारत में किसानों का चक्का जाम का समर्थन पूरे प्रदेश में जन अधिकार पार्टी ने किया जिसके तहत गया के मानपुर में एनएच 82 को जाम कर प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर जन अधिकार किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि लगातार किसानों के काला कानून को लेकर जन अधिकार पार्टी आंदोलन चलाने का काम कर रही है, और चक्का जाम का समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर है और हम लोग के पप्पू यादव संकल्प लिया है कि जब तक किसानों के इस काला कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तब तक जन अधिकार पार्टी किसानों के समर्थन में आंदोलन चलाने का काम करेगी। इस अवसर पर मुकेश नारायण, नीतीश कुमार, सतीश वर्मा, कृष्णा जाधव, सुरेंद्र यादव, युवा परिषद के अध्यक्ष ओम यादव, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, संजय शर्मा, धीरज कुमार, राजकुमार दास, धर्मेंद्र लोहार, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे, और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंटरमीडिएट के परीक्षा के चलते सांकेतिक एनएच 82 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रव्यापी चक्का जाम केंद्र कि मोदी सरकार के लिए एक संदेश है कि देश के अन्नदाताओं के आंदोलन के समर्थन में पूरे राष्ट्र की जनमानस साथ है।