सीसीएल ने रचा इतिहास, एक दिन में 77 रैक कोल डिस्पैच कर बनाया नया कीर्तिमान

सीसीएल ने रचा इतिहास, एक दिन में 77 रैक कोल डिस्पैच कर बनाया नया कीर्तिमान

रांची। कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की उपलब्धियों में एक नया आयाम जुड़ गया है। कोयला खनन में अग्रणी मिनी रत्न कंपनी सीसीएल ने कोयला प्रेषण में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीसीएल ने 19 मार्च 2021 को झारखंड के टोरी-शिवपुर डबल रेलवे लाइन नए ट्रैक से देश के विभिन्न राज्यों में 77 रेक कोयला प्रेषण कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। सीसीएल के मगध कोल माइंस, आम्रपाली कोल माइंस, संघमित्रा कोल माइंस सहित अन्य कोयला खदानों से कोयला खनन कर रेलवे के माध्यम से विभिन्न राज्यों को कोयला भेजा जाता है। सीसीएल द्वारा एक दिन में 77 रेक कोयला प्रेषण का यह नया रिकॉर्ड है। इसके पूर्व फरवरी माह में सर्वाधिक 64 रेक कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड था। वहीं, मार्च माह में एक दिन में 73 रेक कोयला डिस्पैच का रिकॉर्ड रहा। इस दिशा में अग्रसर होते हुए 19 मार्च 2021 को सीसीएल ने पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 77 रेक कोयला डिस्पैच कर नया इतिहास रचा है।
गौरतलब है कि टोरी-शिवपुर डबल रेलवे लाइन (नया ट्रैक) लगभग 44 किलोमीटर के निर्माण से सीसीएल को कोयला संप्रेषण में काफी सुविधा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत सीसीएल भी दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। कंपनी के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में रेलवे के माध्यम से सीसीएल कोल ट्रांसपोर्टिंग कर रहा है। टोरी-शिवपुर रेल लाइन निर्माण से सीसीएल को कोल्ड डिस्पैच में आसानी हो रही है। इस रेल लाइन निर्माण के पूर्व सीसीएल ट्रकों के माध्यम से कोयला डिस्पैच किया करता था।