कोल्हान दौरे पर निकली एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की टीम
शोक संतप्त पत्रकार साथियों के घर पहुंचकर दी सांत्वना

रांची। एआइएसएम जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम आज कोल्हन दौरे पर निकली। इस क्रम में एसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा के आवास हाता चौक में उनकी माताजी के निधन पर सांत्वना देने प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया पहुंचे। वे विगत दिनों एसोसिएशन के प्रदेश कानूनी सलाहकार पत्रकार राजाराम गुप्ता के आवास चाईबासा भी पहुंचे, जहां पत्रकारों ने उनके पिता के निधन पर शोक जताया। इसी क्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने सात मार्च को चाईबासा में होने वाली कार्यशाला के स्थल का भी निरीक्षण किया.बताते चलें कि 7 मार्च को पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन चाईबासा के पत्रकार साथियों द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,जितेंद्र ज्योतिषी,देवेंद्र सिंह,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन, प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,सुजीत साव,राहुल शर्मा आदि शामिल थे।