सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिले विधायक

चौपारण : विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जानकी यादव के साथ पंचायत चयकला के ग्राम चयखुर्द में मृतक के घर जाकर उसके परिजनों से भेंट कर सांत्वना देते हुए मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक श्री अकेला ने चावल देकर परिजनों को मदद किया। इसके अलावे सरकारी योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए सीओ से बात कर सहयोग करने की बात कहा। मौके पर अल्पसंख्यक नेता मौलाना हेलाल अख्तर, समाजसेवी तनवीर अहमद, शमशेर आलम सहित कई लोग उपस्थित थे। जानकारी हो कि सोमवार को जीटी रोड पर बच्छई मोड़ के पास बाईक दुर्घटना में एक हीं घर के चाचा-भतीजा (मुस्तगीर उद्दीन (40) पिता स्व निजाम उद्दीन और मो खुर्शीद (19) पिता मुर्शीद उद्दीन) की मौत हो गई थी।