अनुमंडल अस्पताल, बुंडू में कोविड मरीजों के लिए होगी 50 बेड की व्यवस्था, उपायुक्त छवि रंजन ने किया निरीक्षण
रांची। अनुमंडल अस्पताल, बुंडू में कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकार समीरा एस, पीएचईडी की टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। अस्पताल के दूसरे तल्ले में कोविड मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अच्छी आधारभूत संरचना है। दूसरे तल्ले पर 50 बेड तैयार करने के लिए उपायुक्त ने एसडीओ, बुंडू और भवन निर्माण विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड मैनेजमेंट के लिए डेडीकेटेड अस्पताल को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर शुरू हो जाने के बाद अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी।
श्री रंजन ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।