कोल्हान के डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह के कार्यकाल में प्रमण्डलवासियों का पुलिस और लोगों के बीच बेहतर संबंध बने हैं: बिनय मिश्रा
वरीय व सर्वोच्च पुलिस अधिकारी अगर लोगों की पीड़ा और संवेदना समझते हों और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात् उसकी निस्पादन हेतु सकारात्मक पहल करते हों तो निश्चित तौर पर ऐसे पुलिस अधिकारी पर लोगों का विश्वास बढ़ता है। कोल्हान के डी.आई.जी राजीव रंजन सिंह इसके एक बेहतर व उत्कृष्ट मिशाल है। कोल्हान प्रमण्डल के पन्द्रहवंे डी.आई.जी. के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात् श्री सिंह की यह महत्व उपलब्धि रही है कि अपराध-अपराधी और नक्सलियों की खोज खबर लेते हुए उन्हें बैकफुट पर भेजने के साथ-साथ काफी संख्या में उनके सामग्री को बरामद कर उनकी कमर तोड़ने का काम किया है तथा आमलोगों के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाने के लिए उन्हें अपनत्व स्नेह व भाईचारा का पाठ भी पढ़ाया। थाना आने वाले लोगों की पीड़ा और समस्या जानने के साथ-साथ उसके सकारात्मक निस्पादन का भी निर्देश दिया। इसी का यह परिणाम है कि आज कोल्हान में पुलिस की छवि बेहतर होने के साथ-साथ आम लोगों का विश्वास भी पुलिस के प्रति बढ़ा है। जिसका श्रेय निश्चित तौर पर डी.आई.जी. श्री सिंह को जाता है। उनके संज्ञान में आने वाले बातों को वे तत्क्षण गंभीरता से लेते हैं और सकारात्मक पहल कर निदान भी ढुंढ निकालते हैं। ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर निश्चित तौर पर प्रमण्डलवासियों को गर्व है।