असामाजिक तत्वों के द्वारा जहरीला पदार्थ तालाब में डालने से मछली की हो रही मौत।

70 से 80 किलो मरे हुए मछली को निकाला गया।

लोहरदगा

सेन्हा प्रखंड अंतर्गत के भड़गांव स्थित तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछली की मौत।सेन्हा प्रखंड अंतर्गत ग्राम भड़गांव तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से हो रही मछली की मौत। मत्स्य कृषक उदय उराव को हुआ लाखों रुपए के नुकसान। ख़बर लिखे जाने तक 70 से 80 किलो मरे हुए मछली को निकाला गया। तालाब से भड़गांव के कृषक उदय उराव के ही द्वारा तालाब में मछली पालन किया गया था । असामाजिक तत्वों के द्वारा जहरीला पदार्थ तालाब में डालने से मछली की हो रही मौत। उदय उराव ने बताया कि पहले से डाला हुआ मछली तैयार हो चुका था ।उसको बिक्री करने के लिए सोच ही रहे थे कि तलाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछली की मौत हो गई। वही भड़गांव निवासी सफीक अंसारी ने बताया कि मछली मारने को सभी को छोड़ दिया गया था। उदय उरांव द्वारा किसी को रोक नहीं की गई थी। घटना की सूचना कृषक द्वारा थाना प्रभारी विरेंद्र एक्का को दिया गया। थाना प्रभारी विरेंद्र एक्का आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं । सफीक अंसारी ने बताया कि गांव के ही लोग डांग बंसी से मछली मारा करते थे।