आदिवासी बहुल गांवों में स्वयंसेवी संस्था “गूंज” ने बांटे राहत सामग्री
रांची- सामाजिक संस्था जन सहयोग केंद्र, हजारीबाग एवं “गूंज” ( नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में कोविड -19 महामारी को देखते हुए टाटीझरिया प्रखंड के गांव टाटीझरिया एवं बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत डूमर, खरना पंचायत के जरबा जावा, बारी हाथी बार, पोड़ैया, भदे,कटवा, बूटबरिया ग्राम के 150 आदिवासी परिवारों को सूखा अनाज (खाद्य सामग्री) एवं दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर “गूंज” नई दिल्ली से झारखंड राज्य प्रभारी सुरेश कुमार उपस्थित थे। मौके पर जन सहयोग केंद्र, हजारीबाग के सचिव नरेंद्र कुमार महतो उर्फ रंगीला एवं संस्था की कोषाध्यक्ष रीता कुमारी, सुरेश कुमार महतो सहित अन्य मौजूद थे। जन सहयोग केंद्र, हजारीबाग अनुसूचित जनजाति परिवारों के लिए हमेशा विकास के मुद्दे कृषि आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण इत्यादि विषयों पर उन परिवारों के साथ हमेशा खड़ा नजर आते हैं। जन सहयोग केंद्र महामारी में सूखा अनाज उपलब्ध कराकर आदिवासी किसानों को राहत पहुंचा रही है। संस्था प्रखंड से फलदार वृक्षारोपण, मनरेगा, डोभा निर्माण इत्यादि कार्यों में तथा गूंज नई दिल्ली के कार्यक्रम काम के बदले अनाज,कपड़ा आदि कार्यक्रम में ग्रामीणों से भागीदारी निभाने की अपील की है। संस्था द्वारा जल संचयन की समुचित प्रबंध कर कृषि को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाता है। सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।