गुरुनानक सेवक जत्था के रक्तदान शिविर में युवाओं में दिखा उत्साह, पांच युवतियां सहित 34 लोगों ने किया रक्तदान
रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से शुक्रवार को गुरुनानक भवन के पार्किंग स्थल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 34 लोगों ने रक्तदान किया। इसमें पांच युवतियां भी शामिल थी। इस अवसर पर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सतीश मिढ़ा ने भी स्वयं रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि जत्था द्वारा पिछले कुछ दिनों से सभी युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से “टीका लगवाने से पहले रक्तदान करें ” अभियान चलाकर जागरूक किया गया. जिसका असर शिविर में देखने को मिला।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस शिविर में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। प्रवेश द्वार पर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर हाथों को सेनेटाइज कराया गया।सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया गया और बिना मास्क प्रवेश पर सख्त मनाही थी.सभी रक्तदाताओं को रिम्स ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
रक्तदान शिविर में रिम्स ब्लड बैंक की सुपरवाइजर कविता देवघरिया, डॉ. शोभा कुमारी,मुकेश हरिजन,रत्नेश,नुरुल होदा,रविन्द्र कुमार गोप का सहयोग रहा और सेवक जत्था के सूरज झंडई,अशोक गेरा,करण अरोड़ा,जीत सिंह,रौनक ग्रोवर,कशिश नागपाल,छोटू सिंह,सागर गिरधर,सोनू खीरबाट,रमेश तेहरी,जयंत मुंजाल,गीतांशु तेहरी,वंश डावरा,पुनीत अरोड़ा,पीयूष तलेजा,पाली मुंजाल,किशोर मदान,मोहित गेरा,सुधीर कुमार,आयुष गांधी,ऋषभ शर्मा,विनय खत्री,गीतांशु गांधी,पिंटू सिंह,विशेष काठपाल समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।