बरतें सावधानी तो दूर होगी परेशानी : राजीव रंजन सिंह

बरतें सावधानी तो दूर होगी परेशानी : राजीव रंजन सिंह

चाईबासा। कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोरोना का बढ़ता प्रकोप चिंतनीय है। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में हमें विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सेनिटाइजर और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें। कई बार जांच के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस को देखकर लोग मास्क लगा लेते हैं और बाद में हटा देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि मास्क अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पहनते हैं। डीआईजी श्री सिंह ने कहा कि यथासंभव प्रयास करें कि अपने जरूरत की सामग्री की खरीदारी साप्ताह में एक दिन करें। यदि कोरोना पॉजिटिव हैं तो खुद को किसी कमरे में क्वारेंटाइन कर लें और परिजनों से दूर रहें। प्राथमिक उपचार के साथ-साथ दवाईयों का नियमित सेवन करें। चिकित्सकों के परामर्श से दवा लें तथा गाइडलाइन फॉलो करें। इस स्थिति से भयभीत न होंं। अपनी सोच सकारात्मक रखें। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए डीआईजी श्री सिंह ने रमजान के पावन अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से निवेदन किया कि भीड़-भाड़ से बचें और हो सके तो अपने घर में ही नमाज अदा करें।इस तरह से छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता बरतते हुए जिस प्रकार हम पिछली बार कोरोना से जंग जीतने में सफल रहे थे, इस बार भी सफल रहेंगे।