भाजपा नेता प्रमोद चौधरी ने रेल यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए मानपुर स्टेशन को और बेहतर एवं सुविधायुक्त स्टेशन बनाने हेतु निम्न बिंदुओं ध्यान आकृष्ट कर पदाधिकारी को सुझाव पत्र दिया
नवगठित स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक मानपुर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
गया । नवगठित स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक मानपुर स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा मानपुर जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया गया तथा उसके संदर्भ में आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य सह भाजपा नेता प्रमोद चौधरी ने रेल यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए मानपुर स्टेशन को और बेहतर एवं सुविधायुक्त स्टेशन बनाने हेतु निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कर पदाधिकारी को सुझाव पत्र दिया और कहा कि मानपुर एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र के साथ-साथ एक औद्योगिक शहर भी है। इस क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में प्रत्येक दिन व्यापारी एवं यात्रियों को गया जंक्शन से दूसरे अन्य राज्यों में जाना होता है। अतः उक्त यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए-
गया जंक्शन से दिल्ली तक जाने वाली गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस एवं गरीब रथ एक्सप्रेस को विस्तार कर मानपुर स्टेशन से चलाई जाय एवं मानपुर स्टेशन से पटना जंक्शन जाने व लौटने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन किया जाए।
गया हावड़ा एक्सप्रेस का मानपुर स्टेशन पर ठहराव हो। मानपुर स्टेशन के बीच प्लेटफार्म पर यात्री को धूप और बारिश से बचाव हेतु यात्री शेड का निर्माण किया जाए। रेल यात्रियों के लिए स्टेशन का साउथ एग्जिट मेन रोड से कनेक्टिविटी नहीं है इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन से मुख्य सड़क मार्ग पक्कीकारण की आवश्यकता है।
पैसेंजर रिजर्वेशन काउन्टर की आवश्यकता।
स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण,वेटिंग हॉल का निर्माण,पार्किंग निर्माण,कैंटीन आदि उपलब्ध हो। स्टेशन के उत्तर-दक्षिण दोनों तरफ फेंसिंग (बाउंड्रीकारण)।स्टेशन के साउथ में फुट ओवरब्रिज पुराना और छोटा है उसे और विस्तार कर बड़ा किया जाए। स्टेशन परिसर में लाइट पेयजल एवं सुलभ शौचालय की व्यवस्था हो। गया जंक्शन और मानपुर स्टेशन के बीच शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट पर आने जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव अति आवश्यक है। शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट का प्लेटफार्म निर्माण हो एवं दक्षिण दिशा में निर्मित प्लेटफार्म को और ऊँचा करके यात्रियों के लिए सुलभ बनाया जाए।शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट का यात्रियों के लिए एक तरफ से दूसरे तरफ आने-जाने हेतु फुट ओवर ब्रिज या अंडरपास का निर्माण अति आवश्यक है। इस अवसर पर समिति के सदस्य प्रमोद चौधरी,नरेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार, स्टेशन मास्टर प्रेम प्रकाश प्रेम सहित अन्य स्टेशन स्टाफ उपस्थित रहे।