भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ मानपुर में महात्मा गांधी की 153वा जयंती बुनकर नगरी पटवा टोली में मनाया गया

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ मानपुर गया के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वा जयंती बुनकर नगरी पटवा टोली में मनाया गया। सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर मनाया गया।मौके पर उपस्थित गया नगर निगम के भाजपा नेता प्रमोद चौधरी एवं भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा ने सामूहिक रुप से संचालन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जन्म आज ही के दिन हुआ था और आज इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में बनाया जाता है। गांधीजी देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव संघर्ष करने का काम किया और यही कारण है कि गांधीजी अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं,और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए जाता है। साथी आज के दिन एक और महापुरुष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। उपस्थित सभी लोगों ने दोनों महापुरुषों के विषय में गुणगान करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मानपुर नगर अध्यक्ष मुन्ना सिंह नंगा, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र पटवा, युवराज पटवा, प्रीतम वर्मा, दीपक स्वर्णकार, मुन्ना पाल, संतोष कुमार,विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालने का काम किया।