मेगा वैक्सीन कैंप के द्वारा वार्ड संख्या 49 में 342 लोगों ने लिया टीका
गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
गया : मानपुर प्रखंड के अंतर्गत वार्ड संख्या 49 के निगम पार्षद प्रमिला देवी पटवा के द्वारा सेमराज राम पार्क मानपुर पटवाटोली में सोमवार को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मेगा वैक्सीन कैंप के तहत टीकाकरण केंद्र बनाया गया।
स्थानीय निगम पार्षद प्रमिला देवी पटवा एवं गोपाल प्रसाद पटवा के देखरेख में सुबह से ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था किया । जिसमें व्यक्तिगत अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी लाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लिया है। इस मेघा वैक्सीन कैंप के तहत करीब 342 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इस मौके पार्षद प्रमिला देवी पटवा और गोपाल प्रसाद पटवा दोनों ने लोगों से वैक्सीन लगाने की आग्रह किया, और कहा कि वैक्सीन ही एकमात्र ऐसी सुरक्षा कवच है जो कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है इसीलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। बिना किसी संकोच के वैक्सीनेशन करवाएं यह पूरी तरह से सुरक्षित है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री द्वारा 6 करोड़ व्यस्को को 6 माह मे लगेगा कोरोना का टीका का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री बिहार के संकल्प बिहार कर दिखाएगा से प्रेरणा लेत हुए, प्रमिला देवी पटवा, निगम पार्षद, वार्ड संख्या- 49. गया नगर निगम ने कर दिखाएगा वार्ड संख्या- 49 का संकल्प को सामूहिक सहयोग से ही संपन्न होने की बात कही।वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्रीमती पटवा ने वार्ड संख्या 49 राज्य में सर्वप्रथम शत प्रतिशत कोरोना सुरक्षा कवच वैक्सीन लगवाने के लिए घर-घर जाकर जागरूक करते हुए प्रथम स्थान पर रहने का संकल्प दोहराया।