मां दुर्गा की आराधना भक्तिमय में हुआ पूरा मानपुर:- दुखन पटवा

मां दुर्गा की आराधना भक्तिमय में हुआ पूरा मानपुर:- दुखन पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । देवी उपासना का महापर्व नवरात्र पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आस्था और भक्ति के महापर्व शारदीय के नवरात्र के महाअष्टमी से ही पूजा पंडालों में विराजमान देवी दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मानपुर स्थित प्रसिद्ध श्री दुर्गा स्थान सहित कई अन्य मार्गों पर माता की प्रतिमा स्थापित देखने को मिला। जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ दुखन पटवा ने बताया कि छप्पन (56) भोग का नैवेद्य मां दुर्गा भवानी को अर्पित कर निवास स्थान एवं श्री दुर्गा स्थान में अनुष्ठानिक रूप से फलाहार रहते हुए स्वयं दुर्गासप्तशती का पाठ, मां की आराधना कर उनसे समस्त मानव समाज, अपने राज्य बिहार, मानपुर एवं अपने वार्ड क्षेत्र में अमन-शांति कायम रहने एवं तरक्की के पथ पर अपना वस्त्रदाता क्षेत्र समेत बिहार और देश अग्रसर रहे, इसकी कामना की। उन्होने कहा हे मां! हमें सामर्थ्य दें, आशीष दें कि सबकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरें। हर किसी की उम्मीदों पर खड़े उतरें। मानपुर की उन्नति-तरक्की-सेवा में हम अपना सर्वोच्च योगदान दे सकें! यह मां की अनुपम कृपा से ही संभव है। जगतमाता का हम पर सदैव विशेष कृपा दृष्टि रही है, उनकी स्नेहछाया का ही संबल है, तभी तो इतने लोगों का स्नेहाकांक्षी बन पायी हूं। समस्त मानपुर वाशियों को शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। दुखन पटवा बुनकर परिवार।जय मां दुर्गे! दुखन पटवा ने बताया कि कोविड-19 एवं प्रशासन से दिए गए गार्डलाइन का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना एवं पूजा किये है।