ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर हुई मौत
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया
टिकारी प्रखंड के अलीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मालडा नहर के पास शनिवार को दोपहर में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत इंजन से दबकर हो गई। घटना की सूचना पर जूटे स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। जिसके बाद मृत चालक की पहचान 30 वर्षीय पुत्र बढ़न मांझी के रूप में की गई। घटना के समय उक्त ट्रैक्टर मिट्टी लोड कर कमालपुर स्थित ईंट भट्ठा पर जा रहा था। बताया जाता है कि घटना स्थल के समीप डायवर्सन के बीच सड़क चढ़ाव था और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया।
इधर घटना की सूचना पर पहुंची अलीपुर थाना की पुलिस ने केसपा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, हम नेता प्रमोद कुमार वर्मा आदि ग्रामीणों के सहयोग से आक्रोशित लोगों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि यादव ने मृतक के आश्रित को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया नगद प्रदान किया। साथ बीडीओ वेद प्रकाश के निर्देश पर पंचायत सचिव रमेश कुमार आजाद ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना का 20 हजार रुपया नगद प्रदान किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच गया भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा घटना को लेकर शाम तक कोई शिकायत पत्र नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की करबाई की जाएगी।
ड्राइवरी कर अपने चार छोटे छोटे बच्चों के साथ परिवार का परिवरिश करने वाला बढ़न घर का इकलौता कामसुत था। सबसे छोटा लड़का डेढ़ वर्ष का है। ऐसे में परिवार पर दुखों का अचानक पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।