स्थानीय विधायक ने बिजली एवं नल-जल की स्थिति का लिया जायजा
वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की अति शीघ्र काम पुरा किया जाए ताकि बिजली और पानी का जनता को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हो
मानपुर/गया : मानपुर प्रखंड के राणानगर, जनकपुर, मधुमति आश्रम, और उतरी लखीबाग में वजीरगंज विधानसभा के विधायक बीरेन्द्र सिंह के द्वारा नल-जल कार्य एवं विद्युत विभाग तार एवं पोल का निरीक्षण किया गया। दोनो विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की अति शीघ्र काम पुरा किया जाए ताकि बिजली और पानी का जनता को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं हो.
इसी क्रम मेंं मानपुर स्थित बुढवा महादेव एवं जोड़ा मस्जिद जलमिनार एडीबी संपोशित शहरी जलापूर्ति केंद्र तथा पक्के सडक तोड़कर बिछाई जा रही, पाइपलाइन के स्थिति देखकर विधायक भड़क गए। मौके पर मौजूद रहे रैम्की के डीजीएम चंकी तथा बुडको के सहायक अभियंता शशि झा को फटकार लगाते हुए कार्य के गुणवता पर ध्यान देने को कहा गया। उसके बाद बुढवा महादेव स्थित जलमिनार जाकर स्थिति का जायजा लिया, लोगों से हालचाल पूछा। विधायक बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं, जनता कि किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू होना एवं उसका समाधान करना हमारा प्राथमिकता है, इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार प्रभाकर,बाला सिंह उर्फ बालाजी एवं मानपुर नगर मंडल भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।