पीएम मोदी के ‘जंगलराज का युवराज’ वाले बयान पर तेजस्वी ने किया पलटवार
पटना : बिहार चुनाव के पहले चरण के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज चेहरे चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में बुधवार को सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर तंज कसा था। पीएम मोदी ने अपने भाषण में लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज कहा था। इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। अब, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
पीएम मोदी के ‘जंगलराज का युवराज’ वाले बयान पर महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने जबाव दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘वो देश के पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं। मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन वो आए थे तो उन्हें बिहार के विशेष पैकेज, बेरोजगारी, भुखमरी पर बोलना चाहिए था, लोगों की उम्मीद थी कि वो इस पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला।’