लखीबाग छठ पूजा समिति के द्वारा फल्गु के पूर्वी छोर पर छठ व्रतियों विशेष व्यवस्था, लगाया गया था केले का वृक्ष
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । फल्गु के पूर्वी छोर पर लखीबाग मानपुर छठ पूजा समिति के द्वारा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबा घाट का निर्माण किया गया और व्रतियों के लिए 20 चेंजिंग रूम प्रकाश के लिए 10 वॉच टावर जगह-जगह पर घाट को सुंदर बनाने के लिए केले का वृक्ष लगाया गया और खासकर स्वच्छता पर ध्यान दिया गया और कोरोना संक्रमण के लिए एक-दूसरे से दूरी का खास ख्याल रखा गया और सुरक्षा में लगभग लखीबाग छठ पूजा समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे यह घाट गौरी कन्या मध्य विद्यालय की ओर से लेकर भास्कर घाट तक बनाया गया था सुरक्षा को लेकर जितने भी नालियां का बहाव फल्गु में था सबको रोका गया ताकि सुरक्षा बरकरार रहे 1 सप्ताह से छठ पूजा समिति इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ था इस अवसर पर मुकेश नारायण, डब्लू कुमार, निरंजन कुमार, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, निरंजन शर्मा, नवनीत कुमार, शिक्षक श्याम कुमार, सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृष्णा यादव, सूरज भान सिंह, मंटू कुमार, धीरज कुमार, अवधेश शर्मा, शिव भरत कुमार, राहुल कुमार, सूरज कुमार, बृजेश कुमार तमाम सैकड़ों साथी इस कार्यक्रम में लगे हुए थे।