भाजपा आगामी 2024 की चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया

भाजपा आगामी 2024 की चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया

गया । भाजपा आगामी 2024 की चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार काम कर रही है। केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में पार्टी के द्वारा व्यापक अभियान चलाई जा रही है। इस महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत से पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है। इसी तहत भाजपा मानपुर नगर मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष बाला सिंह के अध्यक्षता में जनकपुर मथुरासिनी मंदिर के प्रांगण में रविवार को टिफिन मीटिंग का आयोजन किया गया। मंडल स्तर पर हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने अपने-अपने टिफिन बॉक्स के साथ पहुंचे और सहभोज का आनंद लिया। मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में एकजुटता और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए नए लोगों को पार्टी से जोड़ना ही टिफिन बैठक का उद्देश्य है। टिफिन बैठक का अर्थ सिर्फ टिफिन खाना ही नहीं है, बल्कि इस बैठक के माध्यम से इस तरह की अनौपचारिक बैठकें करते रहना है। टिफिन बैठक में हमको अपने टिफिन का खाना दूसरे को खिलाना है, इससे हम सभी में अधिक एकता का संचार हो और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पार्टी की ताकत कैसे बढ़ानी है, उस पर भी कार्य करना है।इस अवसर पर लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह, बुनकर नेता दुखन पटवा, लोकसभा विस्तारक प्रिन्सराज, विधानसभा विस्तारक मनीष तिवारी, उमेश कुमार, दीपक स्वर्णकार, अनिल चौधरी, साकेत संगम, सूर्यदेव प्रसाद, रंजीत सिंह, भोला साव, साकेत सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।