बिहार पंचायत चुनाव 2021 : 3144 निर्विरोध, 186 पद रिक्त, 78472 की क़िस्मत EVM में क़ैद
दरभंगा में एसएसपी के काफिले पर हमला करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पटना:
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज 78,472 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम व मतपेटियों में कैद हो गया। तीसरे चरण में 3,144 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं। इनमें वार्ड सदस्य पद के 118, पंच पद के 3020, मुखिया पद के दो, पंचायत समिति सदस्य पद के तीन और सरपंच पद के एक प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा 186 पदों के लिए किसी ने नामांकन ही नहीं किया है। इनमें वार्ड सदस्य के सात, पंच के 176 और सरपंच के तीन पद शामिल हैं।
35 जिलों के 50 प्रखंडों में हुआ मतदान
आज शाम पांच बजे तक 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किए। नक्सल प्रभावित जिलों के लिए अतिरक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कई जगहों पर EVM में आई खराबी
मधुबनी- फुलपरास प्रखंड के बूथ संख्या 21,22,23 और पालीगंज के विक्रम प्रखंड में जमालपुर गांव के बूथ संख्या 181,182 और 183 पर EVM खराबी होने के कारण मतदान बाधित हुआ। मोतिहारी के घोड़ासहन के बूथ नंबर 192 पर EVM खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ।पटना के बख्तियारपुर और पूर्वी चंपारण के तुरकोलिया सहित अन्य जगहों से ईवीएम में खराबी आयी लेकिन जल्द ही उसे ठीक कर लिया गया।नौबतपुर में प्राथमिक विद्यालय नरेंद्र रामपुर बूथ नंबर 189 पर ईवीेएम की खराबी के कारण सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान कार्य बाधित रहा। मध्य विद्यालय रेंगनियाबाग मतदान केंद्र संख्या 13 पर 2 घंटा 20 मिनट ईवीेएम की खराबी से मतदान कार्य बाधित रहा।
कई जगहों पर हुआ हंगामा
- गोपालगंज के भोरे के हुस्सेपुर पंचायत के बूथ पर छिटपुट हंगामा हुआ। मतदाताओं ने बीडीओ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने मतदाताओं को समझा कर मामले को शांत कराया।
- समस्तीपुर में उजियारपुर प्रखंड के बूथ संख्या 244 पर पुलिसकर्मियों और पोलिंग एजेंट के बीच तानातानी हो गई। जिससे हंगामा मच गया। जिसके कारण वोटिंग का कार्य भी बाधित हुआ।
- गोपालगंज के तिवारी चकिया बूथ संख्या 183 पर मतदान में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया ,जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया । वहीं, 3 दर्जन लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कारवाई की गई है।
- हाजीपुर के जंदाहा के चांदसराय के बूथ संख्या 255 पर एक महिला प्रत्यासी ने चुनाव आयोग द्धारा आवंटित चिन्ह और EVM क्रमांक में हेरफेर करने का आरोप लगाया। जिसके बाद उम्मीदवार के समर्थकों ने जमकर बवाल किया। हंगामा करने वाले तत्व बूथ के अंदर घुस आये और वोटिंग रोकने को लेकर बवाल करने लगे। उपद्रवियों की भीड़ को रोकने के दौरान पुलिस से उनकी हिंसक झड़प हो गयी।
- बक्सर से बूथ नंबर 10 पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक पोलिंग एजेंट की पिटाई कर दी।
- नालंदा में एसएचओ की गाड़ी पर पथराव किया गया जिसमें 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।
- बेतिया में मतदान के दौरान सेमरी पंचायत के बूथ संख्या 305 पर हंगामा हुआ। सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया गया। ग्रामीण धीमे मतदान को लेकर गुस्साए हुए थे। अतिरिक्त पुलिस बल ने मतदान केंद्र पर जाकर स्थिति को सम्भाला।
- जमुई जिले के कुन्दरी सनकुरहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पवन कुमार बिंद को बूथ पर आकर मतदान प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।
- दरभंगा में पंचायत चुनाव में वोटिंग का जायजा लेने एसएसपी बाबू राम एक बूथ पर पहुंचे। वहाँ भीड़ को देखकर उन्होंने हटाने का आदेश दिया। बहेड़ी के हावीडीह बसकट्टी गांव के एक बूथ पर जब एसएसपी बाबू राम गये तो कुछ समर्थक हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस ने इस दौरान उनमें कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। एसएसपी के काफिले पर हमला करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।