प्रदेश युवा नेता सह महिला विकाश मंच के युवा जिलाध्यक्ष ने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा को सर्वप्रथम बढ़ाने किया मांग : आकाश प्रियादर्शी

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । बिहार प्रदेश में आए दिन हो रहे अपराध और महिलाओं के साथ हो रही अत्याचार से आज प्रदेश के लोगो मे डर का मौहाल कायम होते जय रहा है । आएदिन चोरी,लूटपाट, मर्डर जैसी घटना बढते ही जा रही है ! उक्त बाते प्रदेश युवा नेता सह बीजेपी युवा मोर्चा मानपुर के उपाध्यक्ष आकाश प्रियादर्शी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति महिलाओं को जो आदर और सम्मान मिलना चाहिए वो आज उन्हे नही मिल रहा है! हाल के दिनो में मुज्जाफरपुर मे एक बहन के साथ रेप की समरनाक घटना को अपराधियों के दौरा अंजाम दिया गया और झारखंड मे दुमका में अंकिता सिंह की पेट्रोल से जला कर निर्मम हत्या कर दिया गया ये दर्शाता है की आज प्रदेश मे महिला किस मौहौल मैं जीवन यापन कर रही है ! मैं सरकार से मांग करता हूं की अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा स्पीड ट्रायल से जल्द दे और मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं की इन दोनों मामलों मे सीबीआई की कमिटी बना कर उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाए। युवा जिलाध्यक्ष महिला विकास मंच सह पूर्व एबीवीपी मानपुर प्रमुख आकाश प्रियादर्शी जी ने मीडिया को बताया की महिला विकास मंच की टीम अगर किन्ही के साथ भी कोई भी घटना यां महिला के साथ अत्याचार होता है तो पूरी गया की युवा इकाई की टीम हरसंभव सहायता करने की kosis करेगी. उन्होनें एक हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर (7856063235) जारी किया है ताकी लोगो तक सहायता पहुंचाया जा सके ! मैं सरकार से मांग करता हूं जल्द से जल्द कानून पारित किया जाए ताकि आजाद भारत मे महिला सुरक्षित रह सके।