स्वामी वागीशानंद जी महाराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

स्वामी वागीशानंद जी महाराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

रांची। श्रीरामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन, वेलूर (कोलकाता) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट स्वामी वागीशानंद जी महाराज (91वर्ष) के निधन पर राजधानी के निवारणपुर स्थित श्रीरामकृष्ण सेवा संघ से जुड़े सदस्यों व स्वामी जी द्वारा दीक्षित शिष्यों ने शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण सेवा संघ, रांची के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने बताया कि स्वामी जी का निधन कोलकाता स्थित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान में शुक्रवार को शाम में हो गया। वहीं उन्होंने अंतिम सांसें ली।
श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्री शीट ने संस्था के प्रति स्वामी वागीशानंद जी महाराज के समर्पण और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी जी जीवन पर्यंत समाज सेवा के प्रति समर्पित रहे। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में विवेक राय, तन्मय मुखर्जी, डॉ. स्मिता डे, आशुतोष चटर्जी, अमृता चटर्जी, अर्चना चक्रवर्ती, असीम चक्रवर्ती, बुला दत्ता, आनंद रंजन घोष, शैवाल बनर्जी, मीता मारीक, तनय शीट, राकेश कुमार सिंह सहित संस्था के अनन्य भक्तगण मौजूद थे।