पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
जो व्यक्ति झांसे में नहीं आते हैं, उन्हे अपने पास काफी ब्लैक मनी (काला धन) होने की बात कह कर उस पैसे को व्हाईट मनी करने के लिए गिरोह के किसी भी व्यक्ति के खाता में पैसा ट्रांसफर करवाते हैं.
पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का रामगढ़ पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है. रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी क्षत्र में पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी की घटना करने वाले गिरोह सक्रिय है. एसपी अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें धनाश्री संतेश्वर, हैदर अली, लक्ष्मीकांत, अभिराम कुमार और राजकुमार पाण्डेय शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 3.86 लाख रूपया, फर्जी एग्रीमेंट पेपर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. शुक्रवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग जो नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने का धंधा कर रहे हैं. जो व्यक्ति झांसे में नहीं आते हैं, उन्हे अपने पास काफी ब्लैक मनी (काला धन) होने की बात कह कर उस पैसे को व्हाईट मनी करने के लिए गिरोह के किसी भी व्यक्ति के खाता में पैसा ट्रांसफर करवाते हैं. यह भी कहते हैं कि जितना पैसा ट्रांसफर करोगे, उसका दोगुना पैसा किस्त में नगद वापस करेंगे. पैसा ट्रांसफर करा लेने के बाद व्यक्ति को धमकी देकर भगा देते हैं.
एसपी को सूचना मिली थी कि ये लोग बरकाकाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को झांसा देने के लिए सफेद रंग के बलेनो वाहन से घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा बरकाकाना ओपी क्षेत्र में वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया. थाना चौक में तैनात पुलिस बल को देख एक आरोपी सफेद रंग का बलेनो भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।