15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन के घर पुलिस पहुँची, कहा सरेंडर कर दो वरना...........

पुलिस ने गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत मार्टिन के घर व ससुराल में छापेमारी की. उस वक्त मार्टिन घर पर नहीं मिला.

15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन के घर पुलिस पहुँची, कहा सरेंडर कर दो वरना...........

DGP अनुराग गुप्ता ने जबसे झारखंड पुलिस प्रमुख का पद सम्भाला है, प्रदेश में पुलिस प्रशासन की सक्रियता काफ़ी तेज हो गई है. प्रदेश को भयमुक्त बनाने के लिए राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में खूंटी पुलिस ने जोनल कमांडर मार्टिन केरकेट्टा के दो ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने गुमला जिला के कामडारा थाना अंतर्गत मार्टिन के घर व ससुराल में छापेमारी की. उस वक्त मार्टिन घर पर नहीं मिला. घर के एक-एक कोने को पुलिस ने जांच की. इस दौरान पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर सरेंडर कराने की बात की. परिजनों ने पुलिस से कहा कि लंबे समय से मार्टिन ने  संपर्क नहीं किया है.

पूरा घर खंगालने के बाद खूंटी पुलिस ने मार्टिन के साले पवन कुमार को अपने साथ ले गई है. पुलिस पवन से मार्टिन के बारे में पूछताछ कर रही है.

मामले में खूँटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है. ज़िले को अपराध और भयमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए एक्शन प्लान तैयार है. पुलिस नक्सलियों के परिजनों को समझाने की कोशिस कर रही है की उग्रवादी आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में वापस आ जायें और समाज में एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करें. सरकार आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को हर संभव मदद देने को तैयार है. यदि वे सरेंडर नहीं करते हैं तो पुलिस उनके ख़िलाफ़ कुर्की जब्ति और ऑपरेशनल कार्रवाई करेगी.